मथुरा 8 दिसंबर 2024*थाना राया पुलिस द्वारा एक वारन्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपआजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वारन्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय के निर्देशन में व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक थाना राया* के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा वारन्टी अभि0 किशन सिह पुत्र नरायन सिह नि0 ग्राम नगला मैना थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 65 वर्ष सम्बन्धित मु0सं0 625/98 धारा 353/504 भा0द0वि0 को उसके घर के बाहर से आज दिनांक 08.12.2024 को समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय से विधिक कार्यवाही की गई ।
*वारन्टी अभियुक्त किशन सिह उपरोक्त का पूरा नाम व पता:-*
किशन सिह पुत्र नरायन सिह नि0 ग्राम नगला मैना थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 65 वर्ष ।
*वारन्टी अभियुक्त किशन सिह उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- अभियुक्त के मस्कन (घर के बाहर से) , दिनांक 08.12.24 समय करीब 14.30 बजे ।
*वारन्टी अभियुक्त किशन सिह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 161/98 धारा 353/504 भादवि0
*वारन्टी अभियुक्त किशन सिह उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अशोक पाल सिह थाना राया जनपद मथुरा
3.उ0नि0 श्री साहब सिह थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार