मथुरा 8अप्रैल25*विश्व स्वास्थ्य दिवस की उपलक्ष में रक्त शिवर का आयोजन किया गया।
मथुरा से पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा*7 अप्रैल 2025विश्व स्वास्थ्य दिवस की उपलक्ष में हर साल की भंते इस साल भी मनाया दिवस ब्रज हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर वृंदावन में हो मात्रक एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया सीट जॉन एम्बुलेंस आंसर कम और ब्रिगेड बेस्ट ट्रेन यूपी के सहयोग से कार्यशाला के रूप में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया डॉक्ट सी एम मवार उप आयुक्त चिकित्सा एस जेएबी ने कार्यक्रम का संचार किया मुख्य अतिथि के रूप में विमला देवी बेरीवाल ला नेकी प्रबंधक प्रमुख महिला ने रक्त सेवर शुभारंभ कराया डॉक्टर अमित सिंह एम एस अपने पूरे डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद थे दीपशिखा श्रीमती सारिका खंडेलवाल सोनू प्रकाश झा ने ब्लड बैंक द्वारा किया गया 35 व्यक्तियों ने अपनी इच्छा से दिया ब्लड ब्लड बैंक के डायरेक्टर जगत बाबू बंसल तथा उनकी टीम और सभी ब्रज हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर वृंदावन की डॉक्टर टीम का किया स्वागत
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया