मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
राष्ट्रभक्ति का संकल्प जनभागीदारी का आवाहन*
*मथुरा से का लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप देने हेतु मथुरा महानगर एवं ज़िला पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजित हुई । वहीं बैठक को विधान परिषद सदस्य एवं बृज क्षेत्र प्रभारी संतोषसिंह संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा मात्र कपड़े का टुकड़ा नहीं, यह हमारी स्वतंत्रता, शौर्य और गौरव का प्रतीक है। यह यात्रा मथुरा की धरती से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगी और युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित करेगी। वहीं उन्होंने कहा यह तिरंगा हमारे पूर्वजों के बलिदान और भारत माता के गौरव का प्रतीक है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर गली, हर घर और हर हृदय तक इसका संदेश पहुँचे। हम सब मिलकर इसे जनआंदोलन बनाएँगे।
बैठक में आभार व्यक्त करते हुए महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि यह यात्रा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी श्रद्धा और एकता का परिचायक बनेगी। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया मथुरा के सभी 30 मंडलों में तिरंगा यात्रा संयोजक बनादिए गए। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां स्वीकार करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रतिबद्धता जताई। निर्णय लिया गया कि वार्ड स्तर से लेकर ज़िला स्तर तक अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी, जो प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क और संयोजन का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक मेघश्याम, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, उप महापौर मुकेश सारस्वत, ब्लॉक प्रमुख शोभाराम एवं नरदेव चौधरी, चेयरमैन सालीग्राम एवं मुरारीलाल,महानगर उपाध्यक्ष अभियान संयोजकचंदपाल कुंतल जिला महामंत्री अनिल चौधरी सत्याल चौधरी महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी
ठाकुर भगत सिंह, चंद्रवीर सोलंकी, ज्ञानेंद्र सिंह एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
अयोध्या8अगस्त25*यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम ने अपनाया कड़ा रुख