मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा । अखिल भारत हिंदू महासभा के संगठन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन स्वामी घाट यमुना. जी के किनारे किया गया।जिस में जिलाध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी द्वारा सभी पदाधिकारियों को माला एवं पटुका पहनाकर सम्मान किया। जिलाप्रभारी ऊषा सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर संगठन की सभी महिलाओं द्वारा यमुना महारानी के मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। एवं यमुना जी में नोका विहार किया गया।सभी महिलाओं ने स्टीमर पर झूला झूलकर सावन का उत्सव मनाया सभी ने मेघ मल्हार गाये एक दूसरे को सावन त्यौहार की बधाई दी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने गोष्ठी को सबोधित करते हुऐ संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।जिलाप्रभारी ऊषा सोलंकी ने रक्षाबंधन के उत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी।जिलाध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में दिल्ली की प्रदेश मंत्री पिंकी दृवैदी, मथुरा की पदाधिकारी संगीता शर्मा एडवोकेट, बबिता अग्रबाल एडवोकेट, रुचि सोनी,मीडिया प्रभारी आशीष चतुर्वेदी, समाज सेवी लक्ष्मी शर्मा ,संगठन मंत्री अमित जी कार्यकारिणी सदस्य प्रिया त्यागी, राधा शर्मा, रचना सूरी,बिमला पांडे,राधा,जिला उपाध्यक्ष मोहित चौधरी,जिलामंत्री यादराम,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा,आदि की उपस्थित महत्वपूर्ण रही,।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
अयोध्या8अगस्त25*यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम ने अपनाया कड़ा रुख