August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 7 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 7 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा 7 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

अवगत कराना है कि थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना वृन्दावन जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 226/2025 धारा 105 बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त ठेकेदार मोहन जादौन उर्फ मौनू पुत्र श्रीपाल जादौन निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 29 वर्ष को आज दिनांक 07.06.2025 को समय करीब 13.30 बजे चुंगी चौराहे पर सडक के किनांरे वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

*घटना का विवरणः-* दिनांक 26.04.2025 को मुकदमा वादी द्वारा थाना वृन्दावन पर तहरीर दी कि अभियुक्तगण ठेकेदार मोनू व दीपचन्द्र व नगर निगम के कर्म0गणो द्वारा वादी के पुत्र नौरगी लाल उम्र 22 बर्ष को लेवरी का काम कराते समय 11 फीट के गड्डे में उतारने पर तथा ऊपर की मिट्टी गिर जाने के कराण नौरगी लाल मिट्टी में दव जाने से घायल होना तथा दौराने उपचार एसएन मैडिकल आगरा में वादी के पुत्र नौरगी लाल की मुत्यु हो जाने के सम्वन्ध में दी इस सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर 226/2025 धारा 106 बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना से धारा 106 बीएनएस से धारा 105 बीएनएस में परिवर्तन किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
ठेकेदार मोहन उर्फ मौनू पुत्र श्रीपाल निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 29 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
चुंगी चौराहा पर सडक के किनांरे वृन्दावन,दिनांक 07.06.2025 समय करीब 13.30 बजे ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त-*
मु0अ0स0 226/2025 धारा 105 बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार अपराध निरीक्षक थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री रजत दुबे चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृन्दावन मथुरा ।
4.का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।