August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 7 जून 25*थाना कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार।*

मथुरा 7 जून 25*थाना कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार।*

मथुरा 7 जून 25*थाना कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 06.06.2025 को समय करीब 17.45 बजे अभियुक्तगण 1. अकरम उर्फ दाऊद पुत्र खुर्शीद निवासी नगला कीला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ (उम्र 26 वर्ष) 2. मुसरत उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तर निवासी पटवारी का नगला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ (उम्र 44 वर्ष) 3. सारिक पुत्र गुलाम सुमानी निवासी पटवारी का नगला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ (उम्र 34 वर्ष) को मिडासइन होटल से 20 मीटर आगे चौकीक्षेत्र कृष्णा नगर थाना कोतवाली मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में चल रहे IPL मैच के दौरान जनता से चोरी किये गये 15 मोबाइल फोन व 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 02 चाकू नाजायज बरामद हुये । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से हुयी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1. अकरम उर्फ दाऊद पुत्र खुर्शीद निवासी नगला कीला थाना क्वार्सी अलीगढ (उम्र 26 वर्ष)
2. मुसरत उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तर निवासी पटवारी नगला थाना क्वार्सी अलीगढ (उम्र 44 वर्ष)
3. सारिक पुत्र गुलाम सुमानी निवासी पटवारी नगला थाना क्वार्सी अलीगढ (उम्र 34 वर्ष)

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मिडासइन होटल से 20 मीटर आगे चौकीक्षेत्र कृष्णा नगर थाना कोतवाली मथुरा
दिनांक 06.06.2025, समय 17.45 बजे

*आपराधिक इतिहास–*
*अकरम उर्फ दाऊद उपरोक्त–*
1. मु0अ0सं0 357/2025 धारा 317(5) बी.एन.एस. थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 358/2025 धारा 3/25ए एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 890/2016 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
4. मु0अ0सं0 1038/2024 धारा 4/25ए एक्ट थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
5. मु0अ0सं0 0549/2019 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़
6. मु0अ0सं0 557/2018 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़
7. मु0अ0सं0 127/2018 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस. थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़
8. मु0अ0सं0 315/2017 धारा 379/411 भादवि थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़
9. मु0अ0सं0 178/2019 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद अलीगढ़
*मुसरत उर्फ मुसर्रत उपरोक्त–*
1. मु0अ0सं0 357/2025 धारा 317(5) बी.एन.एस. थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 359/2025 धारा 4/25ए एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 454/2008 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद अलीगढ़
*सारिक पुत्र गुलाम उपरोक्त–*
1. मु0अ0सं0 357/2025 धारा 317(5) बी.एन.एस. थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 360/2025 धारा 3/25ए एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा

*बरामदगी का विवरण–*
1. एक सैमसंग S25 ULTRA मोबाइल रंग ग्रे
2. एक I-Phone मोबाइल रंग स्काई ब्लू
3. एक सैमसंग मोबाइल रंग ओलिव ग्रीन
4. एक Oppo मोबाइल रंग गहरा ब्राउन
5. एक मोबाइल सैमसंग का सुनहरा रंग (कीपेड)
6. एक I-Phone मोबाइल रंग सफेद
7. एक सैमसंग मोबाइल रंग गहरा नीला
8. एक रेडमी मोबाइल रंग गोल्डन ओरेंज
9. एक वीवो मोबाइल रंग चमकीला आसमानी
10. एक सैमसंग मोबाइल रंग सफेद
11. एक I-Phone रंग काला
12. एक I-Phone रंग हल्का हरा
13. एक सैमसंग मोबाइल रंग कोपर (कीपेड)
15. एक टेक्नो केमोन रंग IMEI
16. 01 अवैध तमंचा .315 बोर
17. 01 अवैध जिंदा कारतूस .315 बोर
18. 02 अवैध चाकू

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
2. व0उ0नि0 श्री सुनील कुमार जोशी थाना कोतवाली जिला मथुरा
3. उ0नि0 श्री कुशलपाल सिंह (चौकी प्रभारी कृष्णानगर) थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री आमोद कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
5. है0का0 1447 योगेश कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
6. है0का0 473 धर्मेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
7. का0 1209 अश्वनी कुमार थाना कोतवाली जिला मथुरा ।