मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आज तक
मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर शाम को करीब 6:30 बजे नकाबपोश अज्ञात 10 ,12 लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारीयो के साथ की मारपीट लड़कों ने बताया कि कुछ लोग डाटा मारकर आते हुए सीधे हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और हमारा कैश छुड़ा ले गए और जाते-जाते एट पत्थर भी बरसा कर गए जिससे पंप के नंबर भी टूट गए हैं और जिसमें एक लड़के के ज्यादा चोट आई है जिसके सर में 10 से 12 टाके और हाथ में चोट आई है, अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसमें क्या संज्ञान लेता है
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई