मथुरा 6 नवंबर 25*सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान जनपद मथुरा*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा*यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने एवं मृत्यु दर को शून्य करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “यातायात माह” का आयोजन नवंबर माह में किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक यातायात मय उपनिरीक्षक यातायात एवं मुख्य आरक्षी यातायात द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 के दृष्टिगत जनमानस में सड़क सुरक्षा, नियमों के पालन एवं अनुशासित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
आज दिनांक 06.11.2025 को प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं यातायात पुलिस मथुरा द्वारा स्कूल से आने जाने वाली बसों के छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी शहर के प्रमुख स्थानो में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग पर विशेष प्रचार किया रहा है । ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया रहा है पम्पलेट के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। पुलिस विभाग, परिवहन विभाग तथा सामाजिक संगठनों की सहभागिता से यह अभियान जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं क्रेन होली गेट द्वारा नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर खड़े वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं टीएसआईगणों द्वारा डग्गेमार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले *वाहन चालकों के विरुद्ध 1758 चालान काटे गये एवं 06 वाहनों को सीज* किया गया ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह