मथुरा 6 जून 25* वृन्दावन पुलिस द्वारा श्री बाँकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आये श्रद्धालू के कीमती आभूषणो से भरे बैग को जिसे बन्दर छीन कर ले गया था को सकुशल बरामद कर श्रद्धालू के सुपुर्द किया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा, दिनांक 05.06.2025 को अलीगढ़ निवासी *श्री अभिषेक अग्रवाल* जो फूल बंगला बांके बिहारी की सेवा के लिए आए थे । बांके बिहारी जी की सेवा करने के उपरांत रास्ते में जाते समय बंदर द्वारा उनका कीमती आभूषणों से भरा बैग छीन लिया गया जिसमें एक हीरे जड़ा हार, दो अंगूठी हीरा जड़ी, तीन पाजेब चांदी की व दो टॉप्स हीरा जड़ी जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये थी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से चैक कर झाड़ियों से बरामद कर श्रद्धालू के सुपुर्द किया गया । पुलिस की इस कर्यवाही से श्रद्धालू व उनका परिवार हंसी खुशी प्रसन्न होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए । थाना वृन्दावन पुलिस की इस कार्यवाही श्रद्धालू व उनके परिवार एवं आम-जनमानस द्वारा पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।
*बैंग को बरामद करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी थाना वृन्दावन मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री सुबोध कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.म0उ0नि0 स्मिति थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
7.का0 1683 विक्की थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
8.का0 2002 बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें