November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 6 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 6 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 6 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 05.06.2025 को मण्डी के गेट से अन्दर की तरफ करीब 100 मीटर दूरी वृन्दावन से अभियुक्त *राहुल सिंह पुत्र श्री मनवीर सिंह निवासी ग्राम हथेनी थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष* को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया । अभियुक्त राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय से अभियोंग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
राहुल सिंह पुत्र श्री मनवीर सिंह निवासी ग्राम हथेनी थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 22 बर्ष ।

*अभियुक्त राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- मण्डी के गेट से अन्दर की तरफ करीब 100 मीटर दूरी वृन्दावन , दिनांक 05.06.2025 व समय करीब 20.55 बजे ।

*अभियुक्त राहुल उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
एक अवैध चाकू ।

*अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0स0 318/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।

*अभियुक्त राहुल उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री कुलवीर सिंह तरार चौकी प्रभारी अद्धा थाना वृन्दावन मथुरा ।
4.है0का0 899 चन्द्रवीर सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
5.है0का0 949 सुखबीर सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।