मथुरा 5 नवंबर 2024*थाना छाता पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटर साइकिल सहित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*
संवाददाता सुशील शर्मा की खास खबर यूपीआज तक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 04.11.2024 को समय करीब 23.40 बजे शेरगढ तिराहा से कस्बा चौकी की तरफ जाने वाले रास्ते की ओर अभियुक्तगण 1.सतीश पुत्र रमेश निवासी अकबरपुर थाना छाता जनपद मथुरा 2.रोहताश पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर थाना छाता जनपद मथुरा को एक चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस नम्बर MBLHAW123N4F27410 इंजन नम्बर HA11EDN4F43208 के साथ गिफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना छाता पर मु0अ0सं0 528/24 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1.सतीश पुत्र रमेश निवासी अकबरपुर थाना छाता जनपद मथुरा
2.रोहताश पुत्र जसपाल सिंह निवासी अकबरपुर थाना छाता जनपद मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान*
शेरगढ तिराहा से कस्बा चौकी की तरफ जाने वाले रास्ता
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
04.11.2024 23.40 बजे ।
*बरामदगी का विवरण*
एक चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस नम्बर MBLHAW123N4F27410 इंजन नम्बर HA11EDN4F43208
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 528/24 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा ।
3. का0 1684 सोहित कुमार थाना छाता मथुरा ।
4. का0 1554 मोहित कुमार थाना छाता मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*