मथुरा 5 अक्टूबर 25*छाता पुलिस के द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
मथुरा*थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना छाता पर पंजीकृत मु0अ0स0 506/2025 धारा 191(2)/191(3)/103(1)/3(5) बीएनएस-2023 में वाछिंत अभियुक्तगण (1) सोनू पुत्र बबली निवासी आजनौख थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र 23 वर्ष (2) मृदुल पुत्र रामस्वरुप शर्मा उर्फ पप्पू निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को छाता बरसाना रोड पर ग्राम खायरा बम्बे की पटरी पर रोड से करीब 400 मी0 ग्राम पिशावा की तरफ से घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता —*
1.सोनू पुत्र बबली निवासी आजनौख थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र 23 वर्ष ।
2.मृदुल पुत्र रामस्वरुप शर्मा उर्फ पप्पू निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
छाता बरसाना रोड पर ग्राम खायरा बम्बे की पटरी पर रोड से करीब 400 मी0 ग्राम पिशावा की तरफ से दिनांक 05.10.2025 समय 09.45 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
1.मु0अ0सं0 506/2025 धारा 191(2)/191(3)/103(1)/3(5) बीएनएस-2023 थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 509/2025 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मृदुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
मु0अ0सं0 506/2025 धारा 191(2)/191(3)/103(1)/3(5) बीएनएस-2023 व 9/25/27 आर्म्स एक्ट थाना छाता जिला मथुरा ।
*अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण–*
1.एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
2.एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस ।
3.एक पैन्ट शर्ट अभियुक्त सोनू के घटना के समय पहने हुये जिसमें मृतक अजीत का खून लगा हुआ है ।
4.एक पैन्ट शर्ट अभियुक्त मृदुल के घटना के समय पहने हुये जिसमें मृतक अजीत का खून लगा हुआ है ।
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 कमलेश सिह थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 हरेन्द्र सिह थाना छाता जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 राहुल चौधरी थाना छाता जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 कपिल नागर थाना छाता जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 पुनीत सिरोंही थाना छाता जनपद मथुरा ।
6.है0का0 740 अरुण कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।
5.आरक्षी 1623 रोहित कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना महावन मे महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर एवं जागरूक*
रोहतास14अक्टूबर25* शिवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*
मथुरा 14 अक्टूबर 2025* राजस्थान के जैसलमेर जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लगने से दर्दनाक लोगों की मौत