मथुरा 4 मई25 मोटर साइकिल चोर को मय 195 ग्राम नशीला पाउडर के साथ किया गिरफ्तार*
थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चोर को मय 195 ग्राम नशीला पाउडर व एक अदद मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक नफर मोटर साइकिल चोर अभियुक्त तालिम पुत्र हाकिम निवासी गांव खेडला थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष को दिनांक 03.05.2025 समय 23.50 बजे नई कोसी कामर सङक पर श्मसान घाट से करीब 80 कदम कोसीकला की तरफ सव्रिस रोड पर से थाना कोसीकलां जनपद मथुरा को मय 195 ग्राम नशीला पाउडर ( डायजापाम ) व चोरी की एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट जिस पर चेसिस नम्बर MBLHAW121NHLC8745 इंजन नंबर HA11EDNH L80866 अंकित है , के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1.तालिम पुत्र हाकिम निवासी गांव खेडला थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
स्थान- नई कोसी कामर सङक पर श्मसान घाट से करीब 80 कदम कोसीकला की तरफ सर्विस रोड पर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 03.05.2025 समय 23.50 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 तालिम पुत्र हाकिम -*
1. मु0अ0सं0 307/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा । (चालानी अपराध)
2. मु0अ0सं0 693/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 688/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 767/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. मु0अ0सं0 733/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोसीकलां मथुरा ।
6. मु0अ0सं0 781/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी*
1. 195 ग्राम नशीला पाउडर ( डायजापाम ) ।
2. एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट जिस पर चेसिस नम्बर MBLHAW121NHLC8745 इंजन नंबर HA11EDNH L80866 अंकित है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री उत्तम चौहान चौकी प्रभारी जिंदल चौराहा थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैन गेट थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. है0का0 816 जयपाल सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
7. का0 1789 जितेन्द्र कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…