मथुरा 4 मई25*थाना कोसीकलां पुलिस ने दहेज हत्या के अभियोग गिरफ्तार
में वांछित चल रही 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में मय पुलिस टीम के ग्राम गिडोह में दिनांक 02.04.2025 को वादी की पुत्री की उसके सुसरालीजनों द्वारा दहेज के लालच में आकर फाँसी लगाकर हत्या कर देने वाले दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित चल रही 01 नफर अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 04.05.2025 समय करीब 06.40 बजे अभियुक्ता के मायका ( घर से ) ग्राम बठैनकलां थाना कोसीकलां मथुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता-*
एक अभियुक्ता ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
अभियुक्ता के मायका ( घर से ) ग्राम बठैनकलां थाना कोसीकलां मथुरा, दिनांक 04.05.2025 समय 06.40 बजे ।
*चालानी अपराध-*
1 मु0अ0सं0 0252/2025 धारा 85/80 बीएनएस 2023 व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना कोसीकला मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैन गेट थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. का0 1529 सनुज कुमार थाना कोसीकला मथुरा ।
4. का0 2956 नितेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. म0का0 1457 आरती थाना कोसीकला मथुरा।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…