मथुरा 4 जून 25*शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 बदमाश घायल/गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*आज दिनांक 04.06.2025 को थाना शेरगढ़ पुलिस टीम की चैकिग के दौरान दलौता बम्बा चौराहा पर दो मोटर साइकिल सवार को रोका गया जिसने द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही की गयी जिसमें एक बदमाश विनोद पुत्र हंसराज निवासी शिवाल थाना बरसाना जिला मथुरा के पैर में गोली लगने से हुए घायल हुआ व एक बदमाश को बनो उर्फ बनवारी पुत्र मोहन सिंह निवासी बिलौडा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया । बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर,एक खोखा कारतूस,चार जिंदा कारतूस व एक तमन्चा 12 बोर,एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा चोरी की दो एक्साइड बैट्री,पीली व सफेद धातु के जेवरात,चोरी करने के उपकरण व एक मोटर साइकिल नंबर UP85 CP 4702 बरामद हुए । गिरफ्तार/घायल बदमाशों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । घायल बदमाश को को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।*
*गिरफ्तार/घायल बदमाशों के नाम व पता:-*
बदमाश विनोद पुत्र हंसराज निवासी शिवाल थाना बरसाना जिला मथुरा (घायल) ।
बनो उर्फ बनवारी पुत्र मोहन सिंह निवासी बिलौडा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा (गिरफ्तार )
*मुठभेड का स्थान,दिनांक व समय:-*
दलौता बम्बा चौराहा थाना शेरगढ मथुरा,दिनांक 04.06.2025 समय 01.00 बजे रात्रि ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विनोद उपरोक्त:-*
01.मु0अ0सं0 398/2020 धारा 302 भादवि थाना बरसाना मथुरा ।
02.मु0अ0सं0 146/2018 धारा 414/411/420 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
03.मु0अ0सं0 407/2020 धारा 395/412 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
04.मु0अ0सं0 1278/2017 धारा 379/411/414 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त वन्नो उर्फ बनवारी उपरोक्त:-*
मु0अ0सं0- 449/2020 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा ।
*बरामदगी:-*
एक तमंचा .315 बोर,एक खोखा कारतूस,चार जिंदा कारतूस व एक तमन्चा 12 बोर,एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा चोरी की दो एक्साइड बैट्री,पीली व सफेद धातु के जेवरात,चोरी करने के उपकरण एवं एक मोटर साइकिल नंबर UP85 CP 4702 ।
*नोट* – *अन्य आपराधिक इतिहास के वारे मे जानकारी की जा रही है ।*
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*