मथुरा 4 अप्रैल 2025* अभियुक्त को तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उप निरीक्षक रोहित सिंह मय टीम के द्वारा पुलिस चौकी क्षेत्र कामर में गस्त के दौरान दिनांक 04.04.2025 समय 12.25 बजे नई कोसी कामर रोड़ पर पड़ने वाले नाले की पुलिया के पास, थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से एक अभियुक्त मोहित पुत्र वीरेन्द्र नि0 हुलवाना थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को मय तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभि0*
1. मोहित पुत्र वीरेन्द्र नि0 हुलवाना थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभि0 मोहित*
1. मु0अ0सं0 250/2025 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 357/2023 धारा 323,324,325,341 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 439/2023 धारा 307,341,506 आईपीसी व 3,25,27 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा।
*बरामदगी*
1. तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री रोहित सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1531 महीपाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. का0 1761 नितेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*