मथुरा 4 अप्रैल 2025*थाना मांट ने गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर, किया परिजनों के सुपुर्द*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा गुमशुदा/अपहृत की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा, दिनांक 31.03.2025 को विपिन शर्मा पुत्र जालो उर्फ जगदीश निवासी छाहरी थाना मांट मथुरा (उम्र करीब 30 वर्ष) घर से बिना बताये नाराज होकर कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाने पर प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 02.04.2025 को गुमशुदा युवक को वृन्दावन से सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनों को सुपुर्द कर किया गया । गुमशुदा युवक के मिलने पर परिवारीजनों ने मुक्त कण्ठ से थाना मांट पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….