January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 31 दिसंबर 2025*नववर्ष पर रिकॉर्ड भीड़ की संभावना, प्रशासन सतर्क

मथुरा 31 दिसंबर 2025*नववर्ष पर रिकॉर्ड भीड़ की संभावना, प्रशासन सतर्क

मथुरा 31 दिसंबर 2025*नववर्ष पर रिकॉर्ड भीड़ की संभावना, प्रशासन सतर्क

वृंदावन से रिपोर्टर सुशील शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक से

नए साल पर उमड़ेगी भक्तों की रिकॉर्ड भीड़, कमिश्नर-डीआईजी ने संभाली कमान आगामी नववर्ष 2026 के अवसर पर धर्मनगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को आगरा मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी आगरा शैलेश कुमार पांडेय और मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं आसपास के प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पैदल गश्त कर सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंदिर क्षेत्र में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, सुगम दर्शन व्यवस्था और यातायात संचालन के लिए ठोस एवं व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि नववर्ष पर वृंदावन के साथ-साथ गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिरों और प्रमुख चौराहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है। भीड़ के दबाव को देखते हुए डीआईजी ने अपील की कि बुजुर्ग, छोटे बच्चे एवं बीमार व्यक्ति नववर्ष के दौरान मंदिर आने से परहेज करें।

उधर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत रजत गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष पर ठाकुर बांके बिहारी लाल को वृंदावन के कारीगरों द्वारा तैयार विशेष पोशाक धारण कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंग्रेजी नववर्ष पर कोई विशेष धार्मिक पर्व नहीं मनाया जाता, जबकि चैत्र मास में हिंदू नववर्ष पर विशेष भोग एवं श्रृंगार किया जाता है। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं में किए गए कुछ परिवर्तनों से सेवायतों और श्रद्धालुओं को हो रही असुविधाओं पर भी चिंता जताई।

Taza Khabar