November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*

मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*

मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना बलदेव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-257/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज अधि0 थाना बल्देव मथुरा में वांछित अभियुक्तगण 1. कृण्णकान्त पुत्र भूरा 2. दीपक उर्फ दाऊदयाल पुत्र भूरा 3. भूरा पुत्र नेकशा 4. महिला अभियुक्ता, समस्त निवासीगण ग्राम खड़ेरा थाना बलदेव मथुरा को दिनांक- 31.10.2025 को आरएसएस हॉस्पिटल बलदेव से समय-13.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्द अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता-
1. कृण्णकान्त पुत्र भूरा निवासी ग्राम खड़ेरा थाना बलदेव मथुरा (उम्र करीब 20 वर्ष)
2. दीपक उर्फ दाऊदयाल पुत्र भूरा निवासी ग्राम खड़ेरा थाना बलदेव मथुरा (उम्र करीब 19 वर्ष)
3. भूरा पुत्र नेकशा निवासी ग्राम खड़ेरा थाना बलदेव मथुरा (उम्र 58 करीब वर्ष)
4. महिला अभियुक्ता
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
आरएसएस हास्पीटल बलदेव, दिनांक-31.10.25 समय 13.10 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 257/25 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज अधि0 थाना बलदेव मथुरा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान थाना बल्देव मथुरा ।
2. उ0नि0 वीर सिह थाना बलदेव मथुरा ।
3. उ0नि0 इंतजार अली थाना बलदेव मथुरा ।
4. हे0का0 154 उपेन्द्र कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
5. हे0का0 1496 संजीव कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
6. म0हे0का0 रजनी थाना बलदेव मथुरा ।