मथुरा 30 मार्च* मांट, राम नवमी पर भगवा रंग में रंगा कस्बा मांट, निकाली गई श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा।
संवाददाता – नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 30 मार्च* आज दिनांक 30 मार्च को कस्बा मांट में विश्व हिंदू परिषद और करणी सेना भारत के युवाओं के साथ-साथ गौ-रक्षक दल मांट ने मिलकर भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भगवा रंग में रंगी हुयी शोभायात्रा का अयोजन किया शोभायात्रा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बरारब से चलकर महाराणा प्रताप चौक मांट तक पहुंची जहाँ प्रसाद की व्यवस्था की गई उसके उपरांत भगवान श्री राम स्वरूप की उमाकांत राघव द्वारा आरती कर शोभायात्रा का समापन किया।
मुख्यरुप से मौज़ूद रहे- अशोक रावत उमाकांत राघव दीपक पंडित मनोज अग्रवाल मनीष राजपूत विजय राजपूत टुकी राघव के नीरज शर्मा एवं समस्त हिंदू युवा भाई शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
विवेक सिसोदिया द्वारा बताया गया के रामनवमी के उपलक्ष में प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर जनता स्कूल से शोभायात्रा प्रारंभ हुई महाराणा प्रताप चौक मांट में इसका समापन हुआ उसके बाद प्रसाद वितरण कराया गया
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश