मथुरा 30 मई 2024* थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध गाँजे के साथ किया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.05.2024 को थाना गोविन्द नगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त आरिफ पुत्र सलीम निवासी बद्रीनगर, डीगगेट थाना गोविन्द नगर मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष को 240 ग्राम अवैध गांजा के साथ कट्टीखाना गेट के सामने से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 186/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:–
आरिफ पुत्र सलीम निवासी बद्रीनगर, डीगगेट थाना गोविन्द नगर मथुरा उम्र करीब 36 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
कट्टीखाना गेट के सामने थाना गोविन्दनगर मथुरा थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा, दिनांक 30.05.2024 ।
अभियुक्त आरिफ उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-
अवैध गाँजा वजन करीब 240 ग्राम ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:–
1.मु0अ0सं0 399/2017 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 1013/2021 धारा 379/411 भादवि थाना वृन्दावन जिला मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 1138/2021 धारा 414 भादवि व 41/102 दप्रसं थाना वृन्दावन जिला मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 186/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों के नाम:–
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री चमन कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी डीग गेट) थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।
3.है0का0 256 इन्द्रवीर सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4.है0का0 653 सुभाषचन्द्र थाना गोविन्दनगर जिला
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**