मथुरा 30 दिसंबर 2024* वाले 01 व्यक्ति को मय नशीला पाउडर के किया गिरफ्तार ।
संवाददाता नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 30 दिसंबर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 29.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर (चौकी प्रभारी कृष्णानगर) द्वारा मय हमराही पुलिस बल के चैकिंग के दौरान अभि0 दिलीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र सुशील कुमार नि0 प्रीती विहार लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र 34 वर्ष को मय अवैध नशीला पाउडर डायजापाम कुल वजन 120 ग्राम के समय करीब 19.50 बजे रेलवे लाइन की तरफ खाली पड़े मैदान चौकी क्षेत्र कृष्णानगर थाना कोतवाली, मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*