August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 3 मई25*थार गाड़ी ने मारी आटो को टक्कर

मथुरा 3 मई25*थार गाड़ी ने मारी आटो को टक्कर

*मथुरा 3 मई25*थार गाड़ी ने मारी आटो को टक्कर

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

*रामताल वृन्दावन रोड पर एक थार गाडी UP 85 CE 0202 द्वारा आटों सं0 UP 85 AT 2864 में टक्कर मारी गयी जिससे टैम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सामने से आ रहे ट्रैलर सं0 RJ 11 GB 6429 द्वारा आटो सवार व्यक्तिय़ो को कुचल दिया गया । जिनमें 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया । घायल व्यक्ति को राहगीरों के द्वारा सिटी अस्पताल मथुरा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है । जिसकी हालत नाजुक है, मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान साबिर पुत्र सईद निवासी वाल्मीक नगर भरतपुरगेट थाना कोतवाली जिला मथुरा हुई है परिजनों को सूचित किया जा रहा है, अन्य 03 मृतकगण अज्ञात के शव व घायल व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास किये जा रहे है, मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है,घटनास्थल से डम्फर एवं थार गाडी व आँटो को हटवा दिया गया है।*