August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 3 मई25*एक चाकू नाजायज व चोरी से सम्बन्धित 2330 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 3 मई25*एक चाकू नाजायज व चोरी से सम्बन्धित 2330 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 3 मई25*एक चाकू नाजायज व चोरी से सम्बन्धित 2330 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*

थाना राया पुलिस द्वारा 15000 रुपये के ईनामिया को मय एक चाकू नाजायज व चोरी से सम्बन्धित 2330 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0198/2024 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 में वांछित/ईनामिया घोषित अपराधी अभिषेक पुत्र रामशरण निवासी ग्राम बहुआ थाना मेहगाँव जिला भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष को मय एक अदद चाकू नाजायज व चोरी से सम्बन्धित 2330 रुपये के दिनांक 02.05.2025 समय 22.42 बजे नगला थाना की पुलिया से करीब 10 कदम पहले नगला थाना जाने वाले रोड़ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 19.06.2024 को समय करीब दोपहर 1 बजे काष्णि संत बालयोगी बृजानंद बाबा की मढ़ी गाँव- नगला थाना, पोस्ट- सोख खेड़ा थाना राया जनपद- मथुरा से अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त ने शिष्य के रुप में आश्रम में प्रवेश कर प्रसाद ग्रहण करने के बहाने अपने साथियों के साथ मिलकर आश्रम में दान की हुई नगदी की चोरी को अंजाम दिया था अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त जनपद मथुरा से 15000 रुपये का ईनामिया घोषित अपराधी था जिसको दिनांक 02.05.2025 को थाना राया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
अभिषेक पुत्र रामशरण निवासी ग्राम बहुआ थाना मेहगाँव जिला भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक, समय, स्थान-*
दिनांक 02.05.2025 समय 22.42 बजे नगला थाना की पुलिया से करीब 10 कदम पहले नगला थाना जाने वाले रोड़ पर थाना राया मथुरा ।

*बरामदगी-*
1.एक अदद चाकू नाजायज ।
2.चोरी से सम्बन्धित 2330 रुपये ।

*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 0198/2024 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्म एक्ट थाना राया मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया, मथुरा ।
2.उ0नि0 सचिन कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1501 अखिलेश कुमार थाना राया मथुरा ।
5.है0का0 1201 राघवेन्द्र सर्विलांस सैल मथुरा।
6.है0का0 398 अखिल कुमार स्वाट टीम मथुरा।
7.का0 101 अभिषेक कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।

Taza Khabar