मथुरा 3 मई 25*थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत तीन अपह्त बच्चों को थाना हाईवे पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया सकुशल बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं अपह्रत बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व पुलिस अधीक्षक क्राइम मथुरा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 397/2025 धारा 137(2) बीएनएस जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियोग में संघन चैकिंग, सम्भावित स्थानों पर दविश एंव पतारसी सुरागरसी करते हुऐ रेलवे जंक्शन जनपद मथुरा से दिनांक 03/05/2025 की सुबह समय 03:54 बजे 03 अपह्रत बच्चों की सकुशल बरामदगी की गयी । उक्त तीनों बच्चो को उनके परिवारिजनों को नियमानुसार सुपुर्द कर किया गया ।
*अपह्रत बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम के नाम–*
1. श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा ।
2. श्री राहुल चौधरी चौकी प्रभारी पन्ना पोखर थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3. है0का0 1212 अजय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
4. है0का0 995 अनिल कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
5. है0का0 1575 ओमकार सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
6. का0 1603 आदर्श कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश
वाराणसी10अगस्त25*यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, ड्रोन से किया सर्वे; पुलिस लाइन चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण*