मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना जमुनापार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03.12.2025 को थाना जमुनापार पर पंजीकृत मु0अ0स0 439/25 धारा 74 बीएनएस व 9M/10 पोक्सो एक्ट में वाछिंत अभियुक्त हासिम उर्फ राजा बाबू पुत्र कलुआ खान उर्फ कल्लू खाँ निवासी ग्राम भाई थाना रिफाईनरी जिला मथुरा हाल पता किराये का मकान रवि मास्टर, अम्बेडकर मूर्ति के पास थाना जमुनापार जिला मथुरा को सिरिया की नगरिया अंडर पास के करीब 100 कदम शाहपुर गाँव की ओर से एक अवैध तमन्चा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना जमुनापार पर मु0अ0स0 440/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 02.12.2025 को वादिया मुकदमा ने उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त हासिम उर्फ राजा बाबू पुत्र कलुआ खान उर्फ कल्लू खाँ निवासी ग्राम भाई थाना रिफाईनरी जिला मथुरा हाल पता किराये का मकान रवि मास्टर, अम्बेडकर मूर्ति के पास थाना जमुनापार जिला मथुरा द्वारा 04 वर्षीय पुत्री के साथ छेडखानी करने के सम्बन्ध में दिया । वादिया मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जमुनापार पर मु0अ0स0 439/25 धारा 74 बीएनएस व 9M/10 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 03.12.2025 को अभियुक्त हासिम उर्फ राजा बाबू को मुखबिर की सूचना पर एक अवैध तमन्चा के साथ किया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
हासिम उर्फ राजा बाबू पुत्र कलुआ खान उर्फ कल्लू खाँ निवासी ग्राम भाई थाना रिफाईनरी जिला मथुरा हाल पता किराये का मकान रवि मास्टर, अम्बेडकर मूर्ति के पास थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
सिरिया की नगरिया अंडर पास के करीब 100 कदम शाहपुर गाँव की ओर से, दिनांक 03.12.2025 समय 12.05 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0स0 439/25 धारा 74 बीएनएस व 9 एम/10 पोक्सो एक्ट थाना जमुनापार जनपद मथुरा
2.मु0अ0स0 440/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0स0 286/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0स0 732/19 धारा 379, 411, 427 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.मु0अ0स0 761/19 धारा 379, 411, 427 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6.मु0अ0स0 813/19 धारा 414 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
7.मु0अ0स0 815/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक अवैध तमन्चा व एक कारतूस ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 अनिल कुमार थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
3.का0 584 लाल सिंह थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।

More Stories
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
कानपुर देहात3दिसम्बर25*दिव्यांगजनों को संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक उपकरण*