मथुरा 3 जून 25*थाना छाता पुलिस द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि थाना छाता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03.06.2025 को समय करीब 07.50 बजे अभियुक्त लेखराज पुत्र तेजपाल निवासी जौनई थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष को दौताना फ्लाईओवर के अण्डरपास को पार करके छाता की तरफ 200 मीटर दूरी पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त थाना छाता के मु0अ0सं0 260/2025 धारा 87/137(2)/64(1)/351(2)/352 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1.लेखराज पुत्र तेजपाल निवासी जौनई थाना जैत जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
दौताना फ्लाईओवर के अण्डरपास को पार करके छाता की तरफ 200 मीटर दूरी पर, दिनांक घटना 03.06.2025 समय 07.50 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त–*
मु0अ0सं0 260/2025 धारा 87/137(2)/64(1)/351(2)/352 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना छाता मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री रविन्द्र बाबू थाना छाता मथुरा ।
3.है0का0 791 इश्तियाक अली थाना छाता मथुरा ।
4.पीआरडी 6007 लेखराज थाना छाता मथुरा ।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*