मथुरा से लवकुश शर्म की रिपोर्ट यूपी आजतक
मथुरा 3दिसम्बर 25*अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा द्वारा नौझील थाने का वार्षिक निरीक्षण
मथुरा *अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा सुरेश चंद्र रावत द्वारा आज थाना नौझील का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस गार्ड का टर्नआउट, थाना परिसर, मिशन शक्ति केंद्र, कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पोस्ट, कंप्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, भोजनालय व साप्ताहिक मीनू तथा स्वच्छ पानी की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। थाने में लावारिस / मुकदमों में खड़े 117 वाहनों की नीलामी 02 माह में पूरे किए जाने के निर्देश दिए गए l अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर तथा टॉप-10 अपराधियों की सूची की जांच की गई। अधीनस्थ कर्मियों को लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई, थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। थाने की रंगाई पुताई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए l थाने में नियुक्त ग्राम चौकीदारों पुलिस पेंशनर्स , तथा संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी करके उन्हें मिशन शक्ति केंद्र की क्रियाशीलता , UP 112 की त्वरित कार्यवाही, 1930 helpline , साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों तथा जनसुनवाई पोर्टल के संबंध में भिज्ञ कराया गया l उपस्थित जन सामान्य से सीसीटीवी कैमरा का कवरेज बधाई जाने का अनुरोध किया गया l समस्त चौकी प्रभारी और बीट प्रभारी से समस्त ग्राम पंचायत से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें प्रेरित करके थाना क्षेत्र की कुल 60 ग्राम पंचायत में प्रति ग्राम पंचायत 04 चौराहे कुल 240 चौराहों पर चार-चार CCTV कैमरा तथा प्रति ग्राम पंचायत 20-20 घरों में कुल 1200 घरों में कैमरे अगले दो माह में लगवाए जाने के निर्देश दिए गए l निरीक्षण के समय आशीष शर्मा क्षेत्राधिकारी मांट, जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक मांट, सोनू कुमार थाना प्रभारी नौहझील तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा l

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*लखीमपुर खीरी शाम का बुलेटिन (03 दिसंबर 2025)
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
मथुरा 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें