September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*

मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*

मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

आज दिनांक 29.09.2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम छटीकरा जनपद मथुरा में माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज- 5.0 अभियान के क्रम मे महिलाओं एव वालिकाओं का सम्मेलन एव क्षमता निर्माण (Capacity Building) कार्यशाला में श्रीमती हेमा मालिनी जी माननीय सांसद मथुरा ,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा , पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा , जिलाधिकारी मथुरा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा व जनपद के समस्त थाना जात से मिशन शक्ति टीम व महिला व स्कूल /कालेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें माननीय सांसद महोदया *श्रीमती हेमामालिनी* द्वारा अपने सम्बोधन मे महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना जैत क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.09.25 को किये गये चोरी/लूट/डकैती के अपराधी के एनकाउन्टर की सराहना की गयी तथा महिलाओ के और अधिक सशक्तीकरण पर बल दिया गया , *अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ* द्वारा अपने सम्बोधन मे कहा गया कि महिला सशक्तीकरण के साथ साथ बच्चों को समाज मे अच्छे व्यवहार हेतु प्रेरित किया जायें तथा पुलिस उप महा निरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा श्री शैलेश कुमार पांडे द्वारा अपने सम्बोधन कहा गया थानों पर मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना क दायित्व एफआईआर दर्ज कर, पैरवी करने व सजा दिलाने तक संपूर्ण कार्यवाही की जिम्मेदारी मिशन शक्ति केन्द्रो को दी गई है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री श्लोक कुमार ने सभी को धन्यावात ज्ञापित करते हुये कहा कि समाज मे समग्र विकास हेतु महिला सशक्तीकरण की आवश्यता है । कार्यक्रम को प्रोफिसर डा0 मधुत्यागी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र बीएसए कालेज मथुरा व डा0 लक्ष्मी गौतम प्रखर समाजसेवी द्वारा भी सम्बोधित किया गया । श्री सुरेशचन्द्र रावत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कार्यक्रम का समन्वय स्थापित करते हुये सकुशल सम्पन्न कराया गया । क्रार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान मे सराहनीय कार्य करने वाली विभिन्न वर्ग व क्षेत्र की 22 महिलाओ को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये गए ।

Taza Khabar