मथुरा 29 मई 2024 * थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अरूण कुमार त्यागी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) द्वारा मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.05.2024 को अभियुक्त रवि पुत्र बिल्लू निवासी नई मस्जिद के पीछे रेलवे लाईन के पास थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को राधापुरम आवासीय कालोनी का गेट थाना गोविन्दनगर मथुरा से समय करीब 18.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
रवि पुत्र बिल्लू निवासी नई मस्जिद के पीछे रेलवे लाईन के पास थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
राधापुरम आवासीय कालोनी का गेट थाना गोविन्दनगर मथुरा, दिनांक 28.05.2024 समय 18.45 बजे,
*बरामदगी–*
01 अदद नाजायज चाकू
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 181/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2.उ0नि0 श्री अरूण कुमार त्यागी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3.है0का0 1373 विनोद कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4.0का0 802 श्रीचन्द थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार