मथुरा 29 दिसंबर 2024* 25000/-रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया है ।
*संवाददाता :- नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 29 दिसंबर 2024* थाना जैत पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य (610 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ) के दृष्टिगत दोनों टीमो को उत्साहवर्धन हेतु संयुक्त रुप से 25000/-रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया है ।
थाना रिफाइनरी पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य (हरियाणा से बुलेरो पिकअप गाडी संख्या UP85CT3961 को लूट कर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करना व कब्जे से 03 अवैध तमन्चा, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस व एक लूटी हुई महेन्द्रा बुलैरो मैक्स पिकअप बरामद करना) के दृष्टिगत दोनों पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु संयुक्त रुप से 25000/-रुपये का नकद पुरुस्कार प्रदान किया गया है ।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*