November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 28 सितम्बर 2024* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 02 साइबर अपराधियों को 03 मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 28 सितम्बर 2024* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 02 साइबर अपराधियों को 03 मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 28 सितम्बर 2024* थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 02 साइबर अपराधियों को 03 मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार

 

 

 

संवाददाता :-तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

 

 

मथुरा 28 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में, *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैक्सटार्सन/OLX/फर्जी बैंक अधिकारी बन जनता के लोगों को उकसाकर व अश्लील वीडियो बनाकर अवैध तरीके धमकी देकर,फर्जी लिंक भेजकर ओटीपी लेकर धन अपने फर्जी बैंक खातों/पेटीएम/फोनपे/गूगल पे इत्यादि में पैसे डलवाने वाले अभियुक्तगण 1. हसीन पुत्र अजीज निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा 2. एसबुद्दीन पुत्र हसन मोहम्मद निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा को 03 मोबाइल व 09 फर्जी सिम,03 फर्जी आधार कार्ड जिनमें ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो,आडियो चैट आदि सहित गिरफ्तार किया गया । । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -281/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2),351(4),308(2) बी0एन0एस व 66(D),67 IT ACT के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अपराध करने का तरीकाः–*
अभियुक्तगण आबादी क्षेत्र से दूर सूनसान जगह/जगंलो में बैठकर सोशल मीडियो(फेसबुक/वाट्सएप्प मैसेन्जर) पर वीडियो कॉल कर व चैट द्वारा लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे अपने जाल में फसांकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर अवैध तरीके से अपने फर्जी पेटीएम/फोन-पे/ गूगल-पे व फर्जी एकाउन्ट मे पैसे डलवा लेते है । पीडित बदनामी के डर से पैसे इनके एकाउन्टस मे ट्रान्सफर कर देता है तो उससे कई– कई बार पैसे ट्रान्सफर करवा लेता है । जब व्यक्ति पैसे देने मे आना-कानी करता है तो फर्जी सिम से जिसके ट्रूकालर पर साइबर आफिसर/पुलिस आफिसर काल आने पर दिखायी देता है उस व्यक्ति को काल करता है जिसकी वीडियो बनी है कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड हो चुका है तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही होगी, इससे वह व्यक्ति डरकर अपराधियों के फर्जी अकाउन्टस मे फिर पैसे डालता है फर्जी लिंक भेजकर उस पर क्लिक करवाकर उससे ओटीपी नंबर लेते है जिससे उसके एकाउंट से सारे रूपये ट्रान्सफर करवा लेते है । ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते है । पैसे लेकर अपना नम्बर बन्द कर लेते है । जिनके सभी नम्बर व पहचान पत्र/ आधार कार्ड फर्जी होते है । जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड मे नही आते है ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय–*
विशम्भरा रोड पर स्थिति बीजीएच आईटीआई कालेज के पास बनी दुकान मे थाना क्षेत्र शेरगढ जनपद मथुरा ।
दिनांक -28.09.2024 समय करीब 03.55 बजे

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
(1) हसीन पुत्र अजीज निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
(2) एसबुद्दीन पुत्र हसन मोहम्मद निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष

*अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरणः–*
1.03 मोबाइल
2.09 फर्जी सिम कार्ड
3.03 फर्जी आधार कार्ड

*अभियुक्त हसीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः–*
1– मु0अ0सं0 281/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2),351(4),308(2) बी0एन0एस व 66(D),67 IT ACT थाना शेरगढ ।
2- मु0अ0स0 183/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना शेरगढ जनपद मथुरा
3- मु0अ0स0 156/24 धारा 323/504/506 भादवि थाना शेरगढ जनपद मथुरा

*अभियुक्त एसबुद्दीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः–*
1– मु0अ0सं0 281/2024 धारा 318(4),338,336(3),340(2),351(4),308(2) बी0एन0एस व 66(D),67 IT ACT थाना शेरगढ ।
2- मु0अ0स0 121/22 धारा 147/323352/504 भादवि थाना शेरगढ जनपद मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. थानाध्यक्ष श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ,मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री मदन सिंह थाना शेरगढ,मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री मौ0 बिलाल थाना शेरगढ,मथुरा ।
4. का0 1524 आनन्द थाना शेरगढ मथुरा ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.