मथुरा 28 दिसंबर 2024*गांजा की तस्करी करने बाला 01 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के नेतृत्व में थाना हाईवे पुलिस द्वारा थाना हाईवे जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 27/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनीष ठाकुर पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी रेशम देवी स्कूल के सामने आजमपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को मय 5 किलीग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा व एक अदद मोटर साइकिल संख्या UP85AW2180 के साथ हाईवे से रोमेक्स स्कूल की ओर जाने वाली रोड पर 50 मी0 आगे दिनाँक 27/12/2024 को समय करीब 20.35 बजे गिरफ्तार किये गये तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मनीष ठाकुर पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी रेशम देवी स्कूल के सामने आजमपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को मय माल के थाना लाकर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1212/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01- मनीष ठाकुर पुत्र वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी रेशम देवी स्कूल के सामने आजमपुर थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी*
1- 5 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा
2- एक अदद मोटर साईकिल संख्या UP85AW2180
*घटना स्थल/दिनांक/समय*
1- हाईवे से रोमेक्स स्कूल की ओर जाने वाली रोड पर 50 मी0 आगे दिनाँक 27/12/2024 को समय करीब 20.35 बजे
*अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 1212/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा
*अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेने वाली टीम*
1- श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा
2- उ0नि0 नमन गौयल उ0नि0 चौकी राधापुरम स्टेट थाना हाईवे जनपद मथुरा
3- है0का0 696 नरेन्द्र कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
4- है0का0 1537 अरविन्द कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
5- का0 963 राम सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया