मथुरा 28 अप्रैल 25* अंग्रेजी विदेशी शराव व घटना में प्रयुक्त कार बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से
*श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक-28.04.2025 को समय 09.15 बजे चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अवैध शराब से भरी कार वर्ना न0 PB 10 HR 1220 यमुना एक्सप्रेस – वे पर माईल स्टोन 98-99 नोएडा से आगरा की तरफ से पकडी गयी । जिसमे कुल 204 बोतल( कुल 17 पेटी ) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 8025 धारा 63 आबकारी अधिनियम छाना मांट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
अभि0 फरार
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
यमुना एक्सप्रेस – वे पर माईल स्टोन 98-99 नोएडा से आगरा की तरफ से
दिनांक -28.04.2025 को समय 09.15 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
1. कुल 204 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 17 पेटी) – 153 लीटर
2.एक कार वर्ना PB 10 HR 1220
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 80/25 धारा 63 आबकारी अधिनियम थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
01.प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा ।
02.निरीक्षक श्री गौरव मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 03 मथुरा ।
03.उ0नि0 श्री भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा
04.का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा
05.का0 1624 रोहित कुमार थाना मांट मथुरा
06.का0 ललन सिंह आबकारी सिपाही क्षेत्र
More Stories
नई दिल्ली28अप्रैल25 पहलगाम आतंकी हमले से क्रोधित हुए लक्ष्मण,पीएम
नोएडा 28अप्रैल25 UP के ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध वंशिका अरोड़ा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
नई दिल्ली28अप्रैल25 बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना