मथुरा 28सितंबर25* *“MISSION SHAKTI” * थाना रिफानरी* ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
*मिशन शक्ति 5.0* अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में *थाना रिफानरी* पर छात्रा ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली । इस दौरान उनके द्वारा थाने की दैनिक कार्यप्रणाली, पुलिस कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को समझा गया साथ ही थाने पर आये आमजन के साथ जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को सुना गया । इस अनोखी पहल के द्वारा उन्हें नेतृत्व और जिम्मेदारी का छोटा सा अनुभव लेने और थाने के कामकाज को समझने का अवसर मिला ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।