मथुरा 27 दिसंबर 2024* एक अदद चाकू/छुरा नाजायज सहित 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक एनबीडबल्यू अभियुक्त अरशद पुत्र हजरु नि0 ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष को मय एक अदद छुरा नाजायज के बीचीएस आईटीआई कालेज से 50 कदम ग्राम विशम्भरा की ओर थाना शेरगढ मथुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 248/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त अरशद पुत्र हजरू उपरोक्त के पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–*
अरशद पुत्र हजरु नि0 ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः–
बीचीएस आईटीआई कालेज से 50 कदम ग्राम विशम्भरा की ओर थाना शेरगढ मथुरा
दिनांक 26.12.2024 समय 23.20 बजे
*बरामदगी का विवरणः–*
एक अदद चाकू/छुरा नाजायज
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–*
मु0अ0स0 248/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
मु0अ0स0 300/2007 धारा 323,504,506, भादवि थाना शेरगढ मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
2. उ0नि0 श्री मदन सिंह थाना शेरगढ मथुरा
3. उ0नि0 श्री मौ0 बिलाल थाना शेरगढ मथुरा
4. का0 1711 रजत कुमार थाना शेरगढ मथुरा

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*