मथुरा 27 अप्रैल 25* एक अभियुक्त को 152 ग्राम नशीला पाउडर सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां, मथुरा के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री दुष्यंत कुमार कौशिक चौकी प्रभारी कस्बा कोसीकलां मय टीम के गस्त के दौरान एक नफर अभियुक्त कल्लू पुत्र सुघड सिंह निवासी भातू कालौनी कस्वा व थाना कोसीकला मथुरा उम्र 50 वर्ष को आज दिनांक 27.04.2025 समय करीब 11.05 बजे अनाज मण्डी के गेट के पास बायी तरफ जर्जर पडे खण्डर के पास अनाज मण्डी मे थाना कोसीकलां जनपद मथुरा को मय 152 ग्राम नशीला पाउडर ( डायजापाम ) के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
कल्लू पुत्र सुघड सिंह निवासी भातू कालौनी कस्वा व थाना कोसीकला मथुरा उम्र 50 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
स्थान-अनाज मण्डी के गेट के पास बायी तरफ जर्जर पडे खण्डर के पास अनाज मण्डी मे थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 27.04.2025 समय 11.05 बजे ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 कल्लू पुत्र सुघड सिंह*
1. मु0अ0सं0 294/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 144/2022 धारा 60 आब0 अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 412/2016 धारा 323,452,504,506 आईपीसी थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. मु0अ0स0 653/2020 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
6. मु0अ0सं0 29/2022 धारा 60(1),63 आब0 अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 152 ग्राम नशीला पाउडर ( डायजापाम ) ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री दुष्यंत कुमार कौशिक चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. है0का0 1886 सुमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1620 अमित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर: 27जून 25 *परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक गण*
*गोरखपुर28जून25*सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे.*
*हैदराबाद28जून25* से बहुत शर्मनाक खबर है_*