मथुरा 27 अप्रैल* थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा एक्सीडेट कर फरार हो जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
संवाददाता – मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉ0 अजय वर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 27 अप्रैल* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/2023 धारा 279/304ए/338 भादवि से सम्बन्धित गाडी क्रेटा सं0 UP85BS8486 के चालक प्रियांशू यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव निवासी 1/2 अहीरपाढा सदर बाजार मथुरा को दिनांक 26.04.2023 को पुलिस लाइन तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संछिप्त विवरण-
*दिनांक 26/04/2023 को वादी श्री प्रेमकान्त पाठक एडवोकेट S/0 स्व0 श्री जयप्रकाश पाठक R/0 शीतला घाटी मथुरा 9897440220 ने गाडी संख्या – UP85BS8486 सफेद रंग की क्रेटा के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से गाडी को चलाकर क्रमशः मोहित शर्मा एडवोकेट पुत्र श्री मधूसूदन शर्मा निवासी महाविद्या कालोनी मथुरा की स्कूटी NO- UP85AK0501 में पीछे से टक्कर मारने व वाहन स्कूटी NO UP80EQ7523 में सामने से टक्कर मारने जिससे वाहन स्कूटी NO UP80EQ7523 के चालक मुकेश सैनी पुत्र होती लाल निवासी अमरपुरा गोदला चौराहा थाना जगदीशपुरा आगरा को टक्कर मारकर घायल कर देना जिससे मुकेश सैनी उपरोक्त की दौराने उपचार मृत्यु हो जाने व मोहित शर्मा एडवोकेट उपरोक्त घायल हो जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थनापत्र दिया जिस पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 – 135/2023 धारा 279/304ए/338 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
प्रियांशू यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव निवासी 1/2 अहीरपाढा सदर बाजार मथुरा
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 – 135/2023 धारा 279/304ए/338 भादवि थाना सदर बाजार मथुरा
*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद कार क्रेटा संख्या UP85BS8486
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना सदर बाजर मथुरा
2-उ0नि0 त्रिमोहन सिंह थाना सदर बाजार मथुरा
3-हे0का0 1050 रवेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार मथुरा

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*