मथुरा 27जुलाई2025*हरियाली तीज पर कोदंड पिनाक शार्ङ्ग सेना द्वारा आयोजित*
🎯 नारी शक्ति महोत्सव एवं शौर्य साधना शिविर का भव्य आयोजन
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा।आज दिनांक 27 जुलाई 2025, को कोदंड पिनाक शार्ङ्ग सेना द्वारा हरियाली तीज के पावन अवसर पर “नारी शक्ति महोत्सव” के अंतर्गत एक “शौर्य साधना शिविर” का आयोजन किया गया। यह आयोजन नारी आत्मरक्षा, शौर्यवर्धन और सामाजिक चेतना को समर्पित रहा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला शक्ति और युवा बेटियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से नारी शक्ति की वीरता, चपलता और जागरूकता का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिताओं में शामिल थीं:
🔸 एयर राइफल फायरिंग प्रतियोगिता
🔸 डॉट बोर्ड शूटिंग
🔸 1 मिनट में अधिकतम गुब्बारे फुलाना प्रतियोगिता
🔸 वर्तमान परिस्थितियों पर विचारप्रद उद्बोधन
प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे।एयर राइफल फायरिंग में प्रथम: श्रेया द्वितीय: हर्षिता तृतीय: रक्षिता चौधरी 1 मिनट गुब्बारे फुलाने की प्रतियोगिता में प्रथम: भाव्या द्वितीय: मनीषा तृतीय: चित्रांगना
डॉट बोर्ड प्रतियोगिता मेंप्रथम: तमन्ना द्वितीय: साक्षी तृतीय: साधना
इन सभी विजेताओं को सम्मान स्वरूप पटका, तलवार, संगठन की शर्ट तथा प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वर्तमान समय की चुनौतियों, लव जिहाद, नारी आत्मरक्षा, और जनसंख्या असंतुलन जैसे मुद्दों पर जागरूकता व प्रेरणा से भरा ओजस्वी उद्बोधन भी प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित प्रत्येक जन के भीतर राष्ट्र व धर्म के लिए समर्पण की भावना को प्रज्वलित किया। यह आयोजन नारी शक्ति को केवल सजावट नहीं, बल्कि रक्षा और प्रतिकार की अग्रिम पंक्ति मानने की प्रेरणा देता है। संगठन के निम्न प्रमुख पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को शक्ति व प्रेरणा प्रदान की:संगठन की संस्थापिका आदरणीया श्रीमती चंचल जी,श्रीमती शिल्पी अग्रवालश्रीमती रजनी जी,श्रीमती सत्यवती जी,श्रीमती चंचल चौधरी, श्रीमती सुनीता जी, श्री आलोक कर्मयोगी जी, श्री अमन कर्मयोगी जी, कन्हैया कर्मयोगी जी,
संदीप कर्मयोगी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष
रिटायर्ड सूबेदार ललित कुमार कर्मयोगी कोदंड पिनाक शार्ङ्ग सेना
8273422205
27 जुलाई 2025
प्रगति वन नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग
More Stories
कोलकाता15अगस्त25*शंकराचार्य ve जे आश्रम में बेस्ट कोलकाता फहराया गया है
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं