मथुरा 26 मार्च 2025*थाना छाता पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार—*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी की आजतक से
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के कुशल निर्देशन में रोकथाम जुर्म जरायम , चैकिंग, देखरेख शान्ति व्यवस्था क्षेत्र के व नशीला पदार्थो की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक छाता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.03.2025 को असर कम्पनी की दक्षिणी दीवार की साईड से पचास मीटर ग्राम गौहारी से आरिफ पुत्र वकील निवासी ग्राम दौताना थाना छाता मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को अवैध 1050 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना छाता पर मु0अ0स0 154/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
आरिफ पुत्र वकील निवासी ग्राम दौताना थाना छाता मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः*– असर कम्पनी की दक्षिणी दीवार की साईड से पचास मीटर ग्राम गौहारी दिनांक 25.03.2025 को समय करीब 19.35 बजे
*बरामदगी* – 01 किलोग्राम व 50 ग्राम अवैध गांजा नाजायज
*आपराधिक इतिहास* – आरिफ उपरोक्त
01. मु0अ0स0 438/18 धारा 380/411/487 भादवि थाना कोसीकलां मथुरा
02. मु0अ0स0 948/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोसीकलां मथुरा
03. मु0अ0स0 962/21 धारा 398/401 भादवि थाना कोसीकलां मथुरा
04. मु0अ0स0 965/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा
05. मु0अ0स0 27/2025 धारा 60 आबकारी अधि. थाना छाता मथुरा
06. मु0अ0स0 381/2020 धारा 379/411 भादवि थाना छाता मथुरा
07. मु0अ0स0 154/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री रविन्द्र बाबू थाना छाता मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री सुरेन्द्रपाल थाना छाता मथुरा
4. का0 446 रविन्द्र थाना छाता मथुरा ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,