मथुरा 26 मार्च 2023* मोदी सरकार द्वारा जुमलों की तो खूब बारिश हुई है लेकिन मेहनतकश जनता का जीवन नर्क बन गया है लोग बेरोजगारी, महंगाई ,भ्रष्टाचार और बढ़ती लूट से इस कदर त्रस्त कभी नहीं हुए थे
मथुरा से संवाददाता गौतम राज की खास खबर यूपी आज तक
हमारा देश इस वक्त अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रहा है बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार आर्थिक असमानता ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं टैक्सों का पहाड़ लादकर महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया गया है श्रम की लूट को आसान बना कर धन्ना सेठों की तिजोरिया भरने का प्रबंध किया जा रहा है 2014 में हर साल 2 करोड रोजगार देने का झांसा देकर वोट मांगने वाले नरेंद्र मोदी के राज में करोड़ों लोग अपने रोजी रोजगार से हाथ धो चुके हैं नोटबंदी जीएसटी और कोरोना का लीन कुप्रबंधन ने विशेष तौर पर असंगठित क्षेत्र के कमीनों के पेट पर लात मारी है जनता की आवाज को शासन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई भगत सिंह जन अधिकार यात्रा।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए