मथुरा 26 मार्च* अजगर के बड़े समूह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल।
थाना नौहझील के गांव हसनपुर में अजगर सांपों का एक बहुत बड़ा समूह है जिससे गांव के लोगो में डर का महौल बना हुआ है।
नवझील से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मथुरा 26 मार्च* थाना नौहझील के गांव हसनपुर में अजगर सांपों का एक बहुत बड़ा समूह है जिससे गांव के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है । गांव में गेहूं की फसल कटने को तैयार है लेकिन गांव वाले सांपों के डर से खेतों पर जाने से डर रहे हैं। शाशन- प्रशाशन और वनविभाग का इसपर कोई ध्यान नहीं है। गांव वालों का कहना है कि इसकी सूचना वनविभाग को दी जा चुकी है कि उक्त सांपों के टोल से किसी दिन जान-माल की हानि हो सकती है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज दिनांक26 मार्च को सांपों के टोल को फिर से देखा गया ।
More Stories
पटना13अगस्त25*नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर मुहर, जेपी सेनानियों का पेंशन दोगुना, BLO की बल्ले-बल्ले*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं: