August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 26 मार्च* अजगर के बड़े समूह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल।

मथुरा 26 मार्च* अजगर के बड़े समूह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल।

मथुरा 26 मार्च* अजगर के बड़े समूह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल।

थाना नौहझील के गांव हसनपुर में अजगर सांपों का एक बहुत बड़ा समूह है जिससे गांव के लोगो में डर का महौल बना हुआ है।

नवझील से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी  आजतक

मथुरा 26 मार्च* थाना नौहझील के गांव हसनपुर में अजगर सांपों का एक बहुत बड़ा समूह है जिससे गांव के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है । गांव में गेहूं की फसल कटने को तैयार है लेकिन गांव वाले सांपों के डर से खेतों पर जाने से डर रहे हैं। शाशन- प्रशाशन और वनविभाग का इसपर कोई ध्यान नहीं है। गांव वालों का कहना है कि इसकी सूचना वनविभाग को दी जा चुकी है कि उक्त सांपों के टोल से किसी दिन जान-माल की हानि हो सकती है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज दिनांक26 मार्च को सांपों के टोल को फिर से देखा गया ।

Taza Khabar