मथुरा 26 मई 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार। 156 ग्राम नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम पाउडर) बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 26.05.2025 समय करीब 15.24 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्ता को 156 ग्राम नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम पाउडर) के साथ दाऊ जी तिराहा वृन्दावन, के पास से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता से हुई बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 291/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन पंजीकृत कर अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम व पता–*
एक अभियुक्ता
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
दाऊ जी तिराहा के पास से 50 की दूरी पर थानाक्षेत्र वृन्दावन,
दिनांक 26.05.2025 समय करीब 15:24 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
156 ग्राम नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम पाउडर)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता–*
1.मु0अ0सं0 267/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन मथुरा।
2.मु0अ0सं0 339/2025 धारा 379/411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 340/2025 धारा 379/411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 341/2025 धारा 379/411 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3. उ0नि0 शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी थाना वृन्दावन मथुरा।
4. म0उ0नि0 स्मिति पंवार थाना वृन्दवन जनपद मथुरा ।
5. है0का0 1260 प्रभाकर थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. है0का0 1309 विमल कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
7. है0का0 518 युगल किशोर थाना वृन्दवन जनपद मथुरा ।
8. का0 2002 विजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
9. का0 1683 विक्की थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-