मथुरा 26 दिसंबर 25*थाना नौहझील पर पंजीकृत अभियोग में वांछित नाइजीरियाई नागरिक सहित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, उ0प्र0 लखनऊ के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा द्वारा NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई: 1 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी मामले में नाइजीरियाई सप्लायर दिल्ली से गिरफ्तार, बिना पासपोर्ट भारत में रह रहा था उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), आगरा ज़ोन ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के रैकेट में शामिल एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूर्व में मथुरा में पकड़े गए दो तस्करों से पूछताछ और गहन विवेचना के आधार पर की गई है।
*1. मूल घटना एवं प्रारंभिक कार्रवाई*
दिनांक: 08 अक्टूबर, 2025
कार्यवाही: निरीक्षक श्री हरवेंद्र मिश्रा द्वारा थाना नौहझील, मथुरा के बाजना कट से दो अभियुक्तों, वकार और फैजान, को गिरफ्तार किया गया था।
बरामदगी: उनके कब्जे से करीब 1 किलोग्राम हेरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया था।
पंजीकृत अभियोग: उक्त संबंध में थाना नौहझील में मु.अ.सं. 272/2025, धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*2. विवेचना और सप्लायर की पहचान*
गिरफ्तार अभियुक्तों (वकार और फैजान) ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्हें यह मादक पदार्थ एक नाइजीरियाई युवक द्वारा सप्लाई किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक गौरव शर्मा, ANTF यूनिट आगरा जोन, आगरा द्वारा संपादित की जा रही थी। गहन तकनीकी और भौतिक विवेचना के उपरांत मादक पदार्थ के मुख्य सप्लायर की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
IKE PRINCE S/0 IKE CHUKU PERMANENT ADDRESS- NO 11 AYAUMUNNA STREET, LAGOS, NIGERIA. (41year)
PRESENT ADDRESS- B1, SECOND FLOOR, KESHAV BHAWAN, FATEHPUR BERI, ASOLA, PS MAIDAN GARHI, NEW DELHI |
*3. गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
गिरफ्तारी की तिथि: 25 दिसंबर, 2025
गिरफ्तारी स्थल: दिल्ली
** अवैध निवास:* गिरफ्तारी के उपरांत जाँच में यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त IKE PRINCE एक विदेशी नागरिक है और वह बिना किसी वैध पासपोर्ट अथवा वीज़ा के अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था ।
** अतिरिक्त कानूनी कार्यवाही* : NDPS एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ, अवैध रूप से भारत में रहने के संबंध में इस नाइजीरियाई नागरिक के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफल ऑपरेशन के लिए ANTF टीम की सराहना की और दोहराया कि उत्तर प्रदेश पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखेगी । इस गिरफ्तारी से स्पष्ट होता है कि अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की आपूर्ति में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता बढ़ी है, जिसके स्रोत तक पहुँचने और उसे पूरी तरह ध्वस्त करने का प्रयास किया जाएगा।
*गिरफ्तारी करने बाले पुलिस बल का विवरण –*
उ0नि0 गौरव शर्मा एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा ।
मु0आ0 सुधीर कुमार एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा ।
मु0आ0 अजीत सिंह एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा ।
आरक्षी वसीम अकरम एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा ।
मु0अ0 चालक मुकेश चन्द्र एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*