मथुरा 26 दिसंबर 2024*लाखों की धोखाधडी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.12.2024 को उ0नि0 सौरभ कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी वृन्दावन गेट) द्वारा मय हमराही पुलिस बल के अभि0 अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री विजय प्रताप अग्रवाल निवासी 97 कुसुम वाटिका गोविन्दनगर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 43 वर्ष को समय करीब 09.45 बजे गोकुल रेस्टोरेन्ट पुल के पास थाना गोविन्दनगर, मथुरा से गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 20.11.2024 को थाना हाजा पर वादी ने अभि0 उपरोक्त व उसकी पत्नी द्वारा धोखाधड़ी करके 8,58,541/- रुपये कीमत की चाँदी की पाँयल लेने व एवज में फर्जी चैक देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 374/24 धारा 420/406 भादवि बनाम अमित आदि 02 नफर पंजीकृत कराया था। अभियुक्त अमित अग्रवाल मुकदमा उपरोक्त में लगातार वांछित चल रहा था। अभि0 उपरोक्त को नियमानुसार मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नाम पता व आपराधिक इतिहास –*
अमित अग्रवाल पुत्र स्व0श्री विजय प्रताप अग्रवाल निवासी 97 कुसुम वाटिका गोविन्दनगर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 43 वर्ष
1. मु0अ0सं0 374/24 धारा 420/406 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 521/2024 धारा 406 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना गोविन्दनगर, मथुरा
2. उ0नि0 श्री सौरभ कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी वृन्दावन गेट) थाना गोविन्दनगर मथुरा
3. है0का0 482 सुशील कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4. है0का0 1901 राहुल कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*