मथुरा 26 जून 25* हत्या की घटना का किया सफल अनावरण, वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन द्वारा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 333/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त रवि बघेल पुत्र मूलराम बघेल निवासी श्रीजी वाटिका कालोनी कालीदह वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.06.2025 को समय करीब 14.50 बजे पानी घाट तिराहे के पास वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*घटना का विवरणः*- दिनाक 04.06.2025 को कुम्भ क्षेत्र देवराह बाबा घाट थाना वृन्दावन क्षेत्र में एक पुरुष नाम पता अज्ञात (हिन्दू) का शव मिला था, सूचना पर उ0नि0 कृपाल सिंह मय हमराह का0 456 गजेन्द्र व हो0गा0 761 रामकुमार मय प्रपत्र के मौके पर पहुँचे मौके पर स्थिति के सम्वन्ध मे उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया, सूचना पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके से भौतिक साक्ष्यो का संकलन किया गया। मृतक अज्ञात उम्र करीब 40 बर्ष (हिन्दू) की शिनाख्त नहीं हो सकी है, न ही कोई जानकारी मिली है। मृतक अज्ञात का पोस्टमोर्टम 08.06.2025 को कराया गया था। मृतक अज्ञात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन से मृत्यु का कारण DEATH DUE TO SHOCK AND HEMORRHAGE पाये जाने पर उ0नि0 श्री कृपाल सिंह द्वारा थाना वृन्दावन पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु के सम्बन्ध में हुये पोस्टमार्टम में मृत्यु गर्दन में चोट लगने के कारण आने पर अभियोग पंजीकृत कराकर विवेचना कराये जाने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल किया। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 333/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
विवेचना से अभियुक्त रवि बघेल पुत्र मूलराम बघेल निवासी श्रीजी वाटिका कालोनी कालीदह वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष का नाम प्रकाश में आया जिसे दिनांक 25.06.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
*गिरफ्तारी का स्थानः*- पानी घाट तिराहे के पास वृन्दावन ।
*गिरफ्तारी का दिनांक* – दिनांक 25.06.2025 समय करीब 14.50 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः*-
रवि बघेल पुत्र मूलराम बघेल निवासी श्रीजी वाटिका कालोनी कालीदह वृन्दावन थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभि0*
मु0अ0सं0 333/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. व0उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3. है0का0 1048 जिनेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4. है0का0 1017 रितेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5. है0का0 1228 बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
6. है0का0 1054 सुनील कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*