मथुरा 26 अप्रैल 25*पुलिस मुठभेड*थाना गोविन्द नगर, मथुरा*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
एसओजी / स्वाट / सर्विलांस व थाना गोविन्द नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बिल्डिंग मिटेरियल सप्लायर्स हेमेन्द्र गर्ग की दिनांक 23.04.25 को गोली मारकर हत्या करने से संबंधित मु0अ0सं0 177/25 धारा 103(1) BNS थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा में वांछित शातिर अपराधी/शूटर 1.राकेश पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी हालनगंज मायाटीला थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा (उम्र 27 साल) 2. सादिल शाह पुत्र वारिस निवासी मसानी तिराहा करवला थाना गोविंद नगर मथुरा (उम्र 21 साल) मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुये । अभियुक्त राकेश उपरोक्त के दोनों पैर में व अभियुक्त सादिल एक पैर में गोली लगने से घायल हुए । अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई । दोंनों घायल अभियुक्तगण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण–*
अभियुक्त गण योगेश व राजन द्वारा जमीनी विवाद के कारण बिल्डिंग मिटेरियल सप्लायर्स हेमेन्द्र गर्ग की हत्या की सुपारी सूटर राकेश व आदिल शाह को दी गयी थी। सूटर राकेश उपरोक्त व आदिल शाह द्वारा दिनांक 23.04.25 को रात्रि समय करीब 10.00 बजे मोक्षधाम के पास हेमेन्द्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर मोटर साइकिल से भाग गये थे । हेमेन्द्र गर्ग की हत्या करने के लिए अभियुक्त राजन व योगेश ने शूटर राकेश को विवादित जमीन पर स्थित खोखे के स्थान पर पक्की दुकान बनाकर देने की बात तय हुई थी।
*गिरफ्तारशुदा/ घायल बदमाश–*
1. राकेश जोशी पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी हालनगंज मायाटीला थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा (उम्र करीव 27 वर्ष)
2. सादिल शाह पुत्र वारिस निवासी मसानी तिराहा करवला थाना गोविंद नगर मथुरा (उम्र करीब 21 वर्ष)
*गिरफ्तारी स्थल व दिनांक–*
थाना क्षेत्र गोविन्दनगर मथुरा, दिनांक 26.04.2025
*बरामदगी का विवरण–*
1. 2 अवैध तमंचा .315 बोर
2. 5 अवैध जिंदा कारतूस .315 बोर
3. 5 खोखा कारतूस .315 बोर
4. घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 177/25 धारा 103(1) BNS थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है ।

More Stories
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):
लखनऊ 18/11/2025_*उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी💥💯✅*_
लखनऊ 18/11/2025*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….