मथुरा 26 अप्रैल 25*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर पोक्सो एक्ट के मुकदमे में वांछित एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री अंकित मलिक मय टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 291/2025 धारा 333/65(2) बीएनएस 2023 व 5M/6 पोक्सो एक्ट थाना कोसीकला से सम्बन्धित एक वांछित नफर बाल अपचारी को आज दिनांक 26.04.2025 समय करीब 08.50 बजे कोसी – बठैनकला रोड पर बम्बा से 20 मीटर बठैनकला की तरफ थाना कोसीकला मथुरा से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । गिरफ्तारशुदा बाल अपचारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय किशोर न्यायालय बोर्ड किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार बाल अपचारी का नाम व पता*
एक बाल अपचारी ।
*आपराधिक इतिहास बाल अपचारी-*
1. मु0अ0सं0 291/2025 धारा 333/65(2) बीएनएस 2023 व 5M/6 पोक्सो एक्ट थाना कोसीकला ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
स्थान कोसी – बठैनकला रोड पर बम्बा से 20 मीटर बठैनकला की तरफ थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 26.04.2025 समय 08.50 बजे ।
*बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम ( सादा वस्त्रो में )*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैन थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री सोनू भाटी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
4. का0 2090 अभिषेक सिवाच थाना कोसीकलां मथुरा ।

More Stories
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*…..