मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा*थाना बरसाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर समय 02:50 बजे रात्रि में चरण पहाडी यशोदाकुण्ड वाईपास शमसान घाट के पास नन्दगाँव से 03 अभियुक्तगण 1.रोहित पुत्र संतराम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी कस्बा छाता थाना छाता मथुरा 2. सोनू पुत्र मदनगोपाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी आजनौख थाना बरसाना मथुरा व 3. देवदत्त पुत्र रामबाबू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी आजनौख थाना बरसाना मथुरा को चोरी की 04 मोटर साइकिल (1) मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW178NHK04049, (2) मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर घिसा हुआ है, (3) मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW116MHJ51068 व (4) मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW226PHL07427 एवं अभि0 रोहित व देवदत्त को एक एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । बरामद मोटर साइकिल मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW226PHL07427 थाना बरसाना के मु0अ0सं0 366/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्वन्धित है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बरसाना से विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभि0गण का नाम व पता-*
1.रोहित पुत्र संतराम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी कस्बा छाता थाना छाता मथुरा ।
2.सोनू पुत्र मदनगोपाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी आजनौख थाना बरसाना मथुरा ।
3.देवदत्त पुत्र रामबाबू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी आजनौख थाना बरसाना मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण:-*
1. 01 अवैध चाकू अभियुक्त रोहित उपरोक्त से
2. 01 अवैध चाकू अभियुक्त देवदत्त उपरोक्त से
3. 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW178NHK04049,
4. 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर घिसा हुआ है
5. 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW116MHJ51068
6. 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर MBLHAW226PHL07427
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
स्थान- चरण पहाडी यशोदाकुण्ड वाईपास शमसान घाट के पास नन्दगाँव दिनांक 26.10.2025 व समय 02:50 बजे रात्रि।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*
*1.रोहित पुत्र संतराम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी जाटव जादौन बीच का थोक छाता थाना छाता मथुरा*
मु0अ0सं0 366/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बरसाना मथुरा
मु0अ0सं0 369/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस थाना बरसाना मथुरा
*2.सोनू पुत्र मदनगोपाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी आजनौख थाना बरसाना मथुरा*
मु0अ0सं0 366/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बरसाना मथुरा
मु0अ0सं0 369/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस थाना बरसाना मथुरा
*3.देवदत्त पुत्र रामबाबू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी आजनौख थाना बरसाना मथुरा*
मु0अ0सं0 366/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बरसाना मथुरा
मु0अ0सं0 369/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस थाना बरसाना मथुरा
*अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- के सदस्यों के नाम:-*
1. प्र0 नि0 चेतराम शर्मा थाना बरसाना मथुरा ।
2. उ0नि0 राहुल सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
3. उ0नि0 प्रवीन तेवतिया थाना बरसाना मथुरा ।
4. उ0नि0 महेश चन्द्र थाना बरसाना मथुरा ।
5. है0का01713 दिनेश भाटी थाना बरसाना मथुरा ।
6. है0का01655 विनोद कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
7. है0का01030 यशपाल थाना बरसाना मथुरा ।
8. है0का0247अशोक कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
9. का01720 गुरमीत थाना बरसाना मथुरा ।

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थाना अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक*
लखीमपुर खीरी26अक्टूबर25*दलित युवक की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई।
कानपुर नगर26अक्टूबर25*मां से एकतरफा प्यार में अंधे युवक ने 5 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी