मथुरा 26 अक्टूबर 2024*थाना हाईवे पुलिस द्वारा देह व्यापार हेतु आश्रय़ दी गयी तीन महिलाओ को रेस्क्यू किया गया
मिशन शक्ति फेज- 5 अभियान के अंतर्गत थाना हाईवे पुलिस द्वारा देह व्यापार हेतु आश्रय़ दी गयी तीन महिलाओ को रेस्क्यू किया गया एवं एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आज तक से
उ0प्र0 शासन* द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज- 5* अभियान के अर्न्तगत चलाये जा रहे आपरेशन रक्षा* (अवैध स्पा सेण्टर/ मसाज पार्लर/होटल आदि में मानव तस्करी कर लायी गयी महिलाओं/बालिकाओं को रेस्क्यू करना एवं उन्हें पनर्वासित करते हुये विधिक कार्यवाही करना) के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के निर्देशन में थाना हाईवे पुलिस* द्वारा राधा विटेंज गोवर्धन रोड सतोहा से किराये के मकान में देह व्यापार हेतु आश्रय़ दी गयी तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर पुनर्वासित कराया गया* एवं सम्बन्धित अभियुक्त जोगेश पुत्र सूरज सिंह निवासी हेलक दरवाजा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 1032/2024 धारा 143(3) बीएनएस* पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
जोगेश पुत्र सूरज सिंह निवासी हेलक दरवाजा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर (राजस्थान)
*गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय*
राधा विटेंज गोवर्धन रोड सतोहा (किराए का मकान/फ्लैट) थाना हाईवे जनपद मथुरा
दिनांक- 25.10.24 समय करीब 15.35 बजे
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 1032/2024 धारा 143(3) बीएनएस थाना हाईवे जनपद मथुरा
*अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेने वाली टीम-*
1. श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2. श्री उमेश चन्द यादव निरीक्षक क्राइम थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्रीमती मिथिलेश उपाध्याय थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री मोनू कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
5. है0का0 1141 दीपेन्द्र कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
6. है0का0 1260 प्रभाकर सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा